SHOORVEER 3 छत्रपति शिवाजी महाराज(जय शिवराय जय शंभुराजे) Song Lyrics

5/5 - (1 vote)

छत्रपति शिवजी महाराज के जन्मदिवस पर Rapperiya Baalam की ओर से छत्रपति शिवजी महाराज को समर्पित इस गीत को लिखा है रजनीश जयपुरी, जागीरदार आर. वी और शम्बो मराठी रैपर कलाकार ने, गाया है रेपरिया बालम, शम्बो और मीतू सोलंकी ने, इस गाने के कंपोजर और रचेता है रेपरिया बालम।

शूरवीर भाग 3, जो गुणगान करता है छत्रपति शिवजी महाराज के गौरव गाथा को, मातृभूमि भारत की स्वतन्त्रता एवं गौरव के रक्षक वीर शिवाजी एक साहसी वीर योद्धा, दूरदर्शी इंसान, सतर्क व सहिष्णु देशभक्त थे।

उनकी चारित्रिक श्रेष्ठता, दानशीलता के अनेक उदाहरण गौरवगाथा के रूप में मिलते हैं।

वे महाराष्ट्र के ही नहीं, समूची मातृभूमि के सेवक थे। वे सिर्फ़ हिन्दुत्व के ही नहीं, अपितु राष्ट्रीयता के भी पोषक रहे थे।

SHOORVEER 3 – A Tribute to छत्रपति शिवाजी महाराज
LyricsRajneesh Jaipuri I Shambho Rap I Jagirdar RV
SingersRapperiya Baalam I Shambho Rap I Meetu Solanki
Music ComposerRapperiya Baalam
SHOORVEER 3 – A Tribute to छत्रपति शिवाजी महाराज Song Lyrics

SHOORVEER 3 – A Tribute to छत्रपति शिवाजी महाराज Song Lyrics in Hindi

जय शिवराय जय शंभुराजे
जय शिवराय जय शंभुराजे
जय शिवराय जय शंभुराजे
जय शिवराय जय शंभुराजे

हुंकार भरे बादल गरजे-गरजे
तलवार उठे बिजली कड़के कड़के
पग धर दे जहां धरती धूजे-धूजे
बन काल मराठा बढ़ जीते
एक एक कर सब गढ़ जीते
हर दुश्मन से लड़ रण जीते

हिंद रे माथे सूरज सा
छत्रपति वीर शिवा चमके
थे तेज तिलक तलवार शिवा जी
हो शंभू रूप अवतार शिवाजी

हुई धरा धन्य जण लाल शिवाजी
राखी केसरिया की लाज शिवाजी
थे तेज तिलक तलवार शिवा जी
हो शंभू रूप अवतार शिवाजी

हुई धरा धन्य जण लाल शिवाजी
राखी केसरिया की लाज शिवाजी
विजय तिलक कढ़े भाल रहे
म्हारी ममता थारी ढाल रहे

लाज बचाना माटी री
कहे जीजा बाई शिवाजी से
जब तक तू तेरी सांस रहे
परे शारे से रण म काल रहे

लड़ना जब तक प्राण रहे
कायम वतन स्वाभिमान रहे
थे तेज तिलक तलवार शिवा जी
हो शंभू रूप अवतार शिवाजी
हुई धरा धन्य जण लाल शिवाजी
राखी केसरिया की लाज शिवाजी
थे तेज तिलक तलवार शिवा जी
हो शंभू रूप अवतार शिवाजी
हुई धरा धन्य जण लाल शिवाजी
राखी केसरिया की लाज शिवाजी
जय शिवराय जय शंभुराजे
जय शिवराय जय शंभुराजे
जय शिवराय जय शंभुराजे
जय शिवराय जय शंभुराजे
हुंकार भरे बादल गरजे-गरजे
तलवार उठे बिजली कड़के कड़के!

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: